T20 World Cup 2024 Four ICC Rules: वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी आईसीसी इवेंट के मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। उससे पहले आईसीसी ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए चार नए नियम लागू किए हैं। इसमें सबसे बड़ा है रिजर्व डे का का नियम। अक्सर बारिश मैचों में खलल डालती है और इसको देखते हुए आगामी आईसीसी इवेंट में रिजर्व डे किन मैचों के लिए रखा गया है इसके बारे में आपको बताते हैं।
क्या हैं आईसीसी के वो खास नियम?
Stop clock in white-ball cricket ✅
Men’s T20WC 2024 reserve days ✅
Men’s T20WC 2026 Qualification process ✅ICYMI: All the latest updates from the ICC board meeting 👇https://t.co/IIzHxZ9WH3
— ICC (@ICC) March 16, 2024
Stop Clock रूल
इस नियम के तहत फील्डिंग साइड को एक ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होगा। इसके लिए स्टॉप क्लॉक का टाइमर बड़ी स्क्रीन पर चलेगा। अगर दो बार टीम ऐसा करने में फेल हुई तो वॉर्निंग दी जाएगी। वरना तीसरी बार ऐसा हुआ तो बैटिंग साइड को 5 रन मिलेंगे और इसकी पेनल्ट फील्डिंग साइड झेलेगी।
रिजर्व डे
आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे होगा। इसके अलावा दोनों सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन ग्रुप स्टेज और सुपर 8 के लिए रिजर्व डे नहीं है।
कम से कम 5 ओवर का मैच!
आपको बता दें कि आईसीसी के मुताबिक ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में कम से कम 5 ओवर का मैच बारिश की बाधा पड़ने पर करवाया जा सकता है। अगर 5 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है तो उसे रद्द घोषित करके दोनों टीमों को बराबर अंक मिलेंगे।
फाइनल, सेमीफाइनल में 10 ओवर जरूरी
अगर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों की बात करें तो इसके लिए पहले तो रिजर्व डे है। वहीं अगर रिजर्व डे पर भी दिक्कत आई तो कम से कम 10 ओवर का मैच ही करवाया जा सकता है। अगर 10 ओवर का मैच रिजर्व डे तक भी नहीं हो पाया तो ऐसे में मैच को रद्द किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से पहले श्रीलंका को मिला नया कोच, दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें- क्या T20 World Cup की तारीख और शेड्यूल में बदलाव? क्यों खड़ा हुआ बड़ा कंफ्यूजन
The post T20 World Cup 2024: ICC लाएगी 4 खास नियम, ‘रिजर्व डे’ होगा या नहीं? जानें सबकुछ appeared first on News24 Hindi.
T20 World Cup 2024 Four ICC Rules: वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी आईसीसी इवेंट के मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। उससे पहले आईसीसी ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए चार नए नियम लागू किए हैं। इसमें सबसे बड़ा है रिजर्व डे का का नियम। अक्सर बारिश मैचों में खलल डालती है और इसको देखते हुए आगामी आईसीसी इवेंट में रिजर्व डे किन मैचों के लिए रखा गया है इसके बारे में आपको बताते हैं।
क्या हैं आईसीसी के वो खास नियम?
Stop clock in white-ball cricket ✅
Men’s T20WC 2024 reserve days ✅
Men’s T20WC 2026 Qualification process ✅ICYMI: All the latest updates from the ICC board meeting 👇https://t.co/IIzHxZ9WH3
— ICC (@ICC) March 16, 2024
Stop Clock रूल
इस नियम के तहत फील्डिंग साइड को एक ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होगा। इसके लिए स्टॉप क्लॉक का टाइमर बड़ी स्क्रीन पर चलेगा। अगर दो बार टीम ऐसा करने में फेल हुई तो वॉर्निंग दी जाएगी। वरना तीसरी बार ऐसा हुआ तो बैटिंग साइड को 5 रन मिलेंगे और इसकी पेनल्ट फील्डिंग साइड झेलेगी।
रिजर्व डे
आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे होगा। इसके अलावा दोनों सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन ग्रुप स्टेज और सुपर 8 के लिए रिजर्व डे नहीं है।
कम से कम 5 ओवर का मैच!
आपको बता दें कि आईसीसी के मुताबिक ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में कम से कम 5 ओवर का मैच बारिश की बाधा पड़ने पर करवाया जा सकता है। अगर 5 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है तो उसे रद्द घोषित करके दोनों टीमों को बराबर अंक मिलेंगे।
फाइनल, सेमीफाइनल में 10 ओवर जरूरी
अगर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों की बात करें तो इसके लिए पहले तो रिजर्व डे है। वहीं अगर रिजर्व डे पर भी दिक्कत आई तो कम से कम 10 ओवर का मैच ही करवाया जा सकता है। अगर 10 ओवर का मैच रिजर्व डे तक भी नहीं हो पाया तो ऐसे में मैच को रद्द किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से पहले श्रीलंका को मिला नया कोच, दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें- क्या T20 World Cup की तारीख और शेड्यूल में बदलाव? क्यों खड़ा हुआ बड़ा कंफ्यूजन
The post T20 World Cup 2024: ICC लाएगी 4 खास नियम, ‘रिजर्व डे’ होगा या नहीं? जानें सबकुछ appeared first on News24 Hindi.
T20 World Cup 2024 Four ICC Rules: वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी आईसीसी इवेंट के मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। उससे पहले आईसीसी ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए चार नए नियम लागू किए हैं। इसमें सबसे बड़ा है रिजर्व डे का का नियम। अक्सर बारिश मैचों में खलल डालती है और इसको देखते हुए आगामी आईसीसी इवेंट में रिजर्व डे किन मैचों के लिए रखा गया है इसके बारे में आपको बताते हैं।
क्या हैं आईसीसी के वो खास नियम?
Stop clock in white-ball cricket ✅
Men’s T20WC 2024 reserve days ✅
Men’s T20WC 2026 Qualification process ✅ICYMI: All the latest updates from the ICC board meeting 👇https://t.co/IIzHxZ9WH3
— ICC (@ICC) March 16, 2024
Stop Clock रूल
इस नियम के तहत फील्डिंग साइड को एक ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होगा। इसके लिए स्टॉप क्लॉक का टाइमर बड़ी स्क्रीन पर चलेगा। अगर दो बार टीम ऐसा करने में फेल हुई तो वॉर्निंग दी जाएगी। वरना तीसरी बार ऐसा हुआ तो बैटिंग साइड को 5 रन मिलेंगे और इसकी पेनल्ट फील्डिंग साइड झेलेगी।
रिजर्व डे
आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे होगा। इसके अलावा दोनों सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन ग्रुप स्टेज और सुपर 8 के लिए रिजर्व डे नहीं है।
कम से कम 5 ओवर का मैच!
आपको बता दें कि आईसीसी के मुताबिक ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में कम से कम 5 ओवर का मैच बारिश की बाधा पड़ने पर करवाया जा सकता है। अगर 5 ओवर का भी मैच नहीं हो पाता है तो उसे रद्द घोषित करके दोनों टीमों को बराबर अंक मिलेंगे।
फाइनल, सेमीफाइनल में 10 ओवर जरूरी
अगर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों की बात करें तो इसके लिए पहले तो रिजर्व डे है। वहीं अगर रिजर्व डे पर भी दिक्कत आई तो कम से कम 10 ओवर का मैच ही करवाया जा सकता है। अगर 10 ओवर का मैच रिजर्व डे तक भी नहीं हो पाया तो ऐसे में मैच को रद्द किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से पहले श्रीलंका को मिला नया कोच, दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें- क्या T20 World Cup की तारीख और शेड्यूल में बदलाव? क्यों खड़ा हुआ बड़ा कंफ्यूजन
The post T20 World Cup 2024: ICC लाएगी 4 खास नियम, ‘रिजर्व डे’ होगा या नहीं? जानें सबकुछ appeared first on News24 Hindi.
0 Comments