Athletes Gulveer Singh Miss Qualification Paris Olympics 2024: एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले गुलवीर सिंह ने मेंस 10,000 मीटर में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, लेकिन उसके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में जगह बनाने से चूक गए। अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में भारत के गुलवीर सिंह ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए दूसरे पायदान पर रहे। गुलवीर ने 16 साल पहले बनाए गए सुरेंद्र सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा। 25 साल के गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर की दौड़ को 27 मिनट और 41.81 सैकंड में पूरा किया था। जबकि इससे पहले 2008 में भारत के सुरेंद्र सिंह ने 10,000 मीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 28 मिनट और 02.89 सैकंड का समय लिया था।
पेरिस ओलंपिक के टिकट से चूके
भारत के गुलवीर सिंह ने बेसक 10,000 मीटर में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। पर उनके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित करने से वंचित रह गए। दरअसल गुलवीर सिंह को पेरिस ओलंपिक को पेरिस ओलंपिक में जाने के लिए 10,000 मीटर की दौड़ को 27 मिनट में पूरा करना था, लेकिन उसके लिए गुलवीर ने 41.81 सैकंड का समय अतिरिक्त लिया था। जिसके कारण वह इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई नहीं देंगे।
India's Gulveer Singh shatters 16-year-old national record in men's 10000m, clocks 27.41.81 at The Ten in San Juan Capistrano in California. pic.twitter.com/hiUVNH8Mvb
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: जोफ्रा आर्चर के RCB में शामिल होने की अटकलें तेज, इंस्टा स्टोरी से चौंकाया
कार्तिक कुमार भी चूके
गुलवीर सिंह के अलावा भारत के कार्तिक कुमार भी पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित करने से चूक गए। कार्तिक ने कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में 10,000 मीटर की दौड़ को 28 मिनट और 01.90 सैकंड में पूरा किया था। वह इस प्रतियोगिता में 9वें स्थान पर रहे थे। जिसके बाद वह भी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने में असफल रहे हैं।
Men 10000m National Record for Gulveer Singh. Bloody brilliant- 27:41.81 to finish 2nd . The wavelight pace was 27:40. Kartik Kumar in 9th clocked 28:01.90 to go under the existing men 10000m National Record too. Well done both #IndianAthletics pic.twitter.com/IONpmjT8F0
— Rahul Bhutani (@BhutaniRahul) March 17, 2024
पुरुषों के अलावा महिलाओं की 10 हजार मीटर की दौड़ में पारुल चौधरी ने भी हिस्सा लिया था। उनको पेरिस ओलंपिक 2024 में क्वालिफिकेशन करने के लिएय यह दौड़ 30 मिनट और 40.00 सैकंड में पूरी करनी थी, लेकिन पारुल चौधरी ने 10 हजार मीटर को पूरा करने के लिए 32 मिनट और 32 मिनट और 02.08 सैकंड में इस दौड़ को पूरा करने में कामयाब रही और 20वें स्थान पर ठहर गईं।
India's Gulveer Singh displayed his speed and endurance to clock 27:41.81 to break more than a decade old men's 10,000m nat track record during an invitation race in California, USA.#Paris2024 #Olympics #running
— Athletics Federation of India (@afiindia) March 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, इंजरी पर की खुलकर बात
कब होगा पेरिस ओलंपिक 2024
इस बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 की मेजबानी फ्रांस की राजधानी पेरिस करते हुए दिखाई देगा। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत शुक्रवार 26 जुलाई 2024 में होगी। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 को 11 अगस्त 2024 तक खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस बार एथलीट से ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि अभी यह देखना होगा कि वह कौन से एथलीट होंगे जो ग्रीष्मकालीन पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।
The post भारत के राष्ट्रीय धावक ने ध्वस्त किया 16 साल पुराना रिकॉर्ड, पेरिस ओलंपिक 2024 टिकट से चूके appeared first on News24 Hindi.
Athletes Gulveer Singh Miss Qualification Paris Olympics 2024: एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले गुलवीर सिंह ने मेंस 10,000 मीटर में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, लेकिन उसके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में जगह बनाने से चूक गए। अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में भारत के गुलवीर सिंह ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए दूसरे पायदान पर रहे। गुलवीर ने 16 साल पहले बनाए गए सुरेंद्र सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा। 25 साल के गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर की दौड़ को 27 मिनट और 41.81 सैकंड में पूरा किया था। जबकि इससे पहले 2008 में भारत के सुरेंद्र सिंह ने 10,000 मीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 28 मिनट और 02.89 सैकंड का समय लिया था।
पेरिस ओलंपिक के टिकट से चूके
भारत के गुलवीर सिंह ने बेसक 10,000 मीटर में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। पर उनके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित करने से वंचित रह गए। दरअसल गुलवीर सिंह को पेरिस ओलंपिक को पेरिस ओलंपिक में जाने के लिए 10,000 मीटर की दौड़ को 27 मिनट में पूरा करना था, लेकिन उसके लिए गुलवीर ने 41.81 सैकंड का समय अतिरिक्त लिया था। जिसके कारण वह इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई नहीं देंगे।
India's Gulveer Singh shatters 16-year-old national record in men's 10000m, clocks 27.41.81 at The Ten in San Juan Capistrano in California. pic.twitter.com/hiUVNH8Mvb
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: जोफ्रा आर्चर के RCB में शामिल होने की अटकलें तेज, इंस्टा स्टोरी से चौंकाया
कार्तिक कुमार भी चूके
गुलवीर सिंह के अलावा भारत के कार्तिक कुमार भी पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित करने से चूक गए। कार्तिक ने कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में 10,000 मीटर की दौड़ को 28 मिनट और 01.90 सैकंड में पूरा किया था। वह इस प्रतियोगिता में 9वें स्थान पर रहे थे। जिसके बाद वह भी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने में असफल रहे हैं।
Men 10000m National Record for Gulveer Singh. Bloody brilliant- 27:41.81 to finish 2nd . The wavelight pace was 27:40. Kartik Kumar in 9th clocked 28:01.90 to go under the existing men 10000m National Record too. Well done both #IndianAthletics pic.twitter.com/IONpmjT8F0
— Rahul Bhutani (@BhutaniRahul) March 17, 2024
पुरुषों के अलावा महिलाओं की 10 हजार मीटर की दौड़ में पारुल चौधरी ने भी हिस्सा लिया था। उनको पेरिस ओलंपिक 2024 में क्वालिफिकेशन करने के लिएय यह दौड़ 30 मिनट और 40.00 सैकंड में पूरी करनी थी, लेकिन पारुल चौधरी ने 10 हजार मीटर को पूरा करने के लिए 32 मिनट और 32 मिनट और 02.08 सैकंड में इस दौड़ को पूरा करने में कामयाब रही और 20वें स्थान पर ठहर गईं।
India's Gulveer Singh displayed his speed and endurance to clock 27:41.81 to break more than a decade old men's 10,000m nat track record during an invitation race in California, USA.#Paris2024 #Olympics #running
— Athletics Federation of India (@afiindia) March 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, इंजरी पर की खुलकर बात
कब होगा पेरिस ओलंपिक 2024
इस बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 की मेजबानी फ्रांस की राजधानी पेरिस करते हुए दिखाई देगा। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत शुक्रवार 26 जुलाई 2024 में होगी। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 को 11 अगस्त 2024 तक खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस बार एथलीट से ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि अभी यह देखना होगा कि वह कौन से एथलीट होंगे जो ग्रीष्मकालीन पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।
The post भारत के राष्ट्रीय धावक ने ध्वस्त किया 16 साल पुराना रिकॉर्ड, पेरिस ओलंपिक 2024 टिकट से चूके appeared first on News24 Hindi.
Athletes Gulveer Singh Miss Qualification Paris Olympics 2024: एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले गुलवीर सिंह ने मेंस 10,000 मीटर में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया, लेकिन उसके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में जगह बनाने से चूक गए। अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में भारत के गुलवीर सिंह ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए दूसरे पायदान पर रहे। गुलवीर ने 16 साल पहले बनाए गए सुरेंद्र सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा। 25 साल के गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर की दौड़ को 27 मिनट और 41.81 सैकंड में पूरा किया था। जबकि इससे पहले 2008 में भारत के सुरेंद्र सिंह ने 10,000 मीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 28 मिनट और 02.89 सैकंड का समय लिया था।
पेरिस ओलंपिक के टिकट से चूके
भारत के गुलवीर सिंह ने बेसक 10,000 मीटर में 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। पर उनके बावजूद वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित करने से वंचित रह गए। दरअसल गुलवीर सिंह को पेरिस ओलंपिक को पेरिस ओलंपिक में जाने के लिए 10,000 मीटर की दौड़ को 27 मिनट में पूरा करना था, लेकिन उसके लिए गुलवीर ने 41.81 सैकंड का समय अतिरिक्त लिया था। जिसके कारण वह इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई नहीं देंगे।
India's Gulveer Singh shatters 16-year-old national record in men's 10000m, clocks 27.41.81 at The Ten in San Juan Capistrano in California. pic.twitter.com/hiUVNH8Mvb
— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: जोफ्रा आर्चर के RCB में शामिल होने की अटकलें तेज, इंस्टा स्टोरी से चौंकाया
कार्तिक कुमार भी चूके
गुलवीर सिंह के अलावा भारत के कार्तिक कुमार भी पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना स्थान सुनिश्चित करने से चूक गए। कार्तिक ने कैलिफोर्निया के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में आयोजित हुई द टेन प्रतियोगिता में 10,000 मीटर की दौड़ को 28 मिनट और 01.90 सैकंड में पूरा किया था। वह इस प्रतियोगिता में 9वें स्थान पर रहे थे। जिसके बाद वह भी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने में असफल रहे हैं।
Men 10000m National Record for Gulveer Singh. Bloody brilliant- 27:41.81 to finish 2nd . The wavelight pace was 27:40. Kartik Kumar in 9th clocked 28:01.90 to go under the existing men 10000m National Record too. Well done both #IndianAthletics pic.twitter.com/IONpmjT8F0
— Rahul Bhutani (@BhutaniRahul) March 17, 2024
पुरुषों के अलावा महिलाओं की 10 हजार मीटर की दौड़ में पारुल चौधरी ने भी हिस्सा लिया था। उनको पेरिस ओलंपिक 2024 में क्वालिफिकेशन करने के लिएय यह दौड़ 30 मिनट और 40.00 सैकंड में पूरी करनी थी, लेकिन पारुल चौधरी ने 10 हजार मीटर को पूरा करने के लिए 32 मिनट और 32 मिनट और 02.08 सैकंड में इस दौड़ को पूरा करने में कामयाब रही और 20वें स्थान पर ठहर गईं।
India's Gulveer Singh displayed his speed and endurance to clock 27:41.81 to break more than a decade old men's 10,000m nat track record during an invitation race in California, USA.#Paris2024 #Olympics #running
— Athletics Federation of India (@afiindia) March 17, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, इंजरी पर की खुलकर बात
कब होगा पेरिस ओलंपिक 2024
इस बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 की मेजबानी फ्रांस की राजधानी पेरिस करते हुए दिखाई देगा। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत शुक्रवार 26 जुलाई 2024 में होगी। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 को 11 अगस्त 2024 तक खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस बार एथलीट से ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि अभी यह देखना होगा कि वह कौन से एथलीट होंगे जो ग्रीष्मकालीन पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।
The post भारत के राष्ट्रीय धावक ने ध्वस्त किया 16 साल पुराना रिकॉर्ड, पेरिस ओलंपिक 2024 टिकट से चूके appeared first on News24 Hindi.
0 Comments